साल 2020 की शुरुआत में शुरू हुआ कोरोना महामारी का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इसके तरह-तरह के वैरीअंट से प्रभावित हो रहे हैं। अभी कुछ समय पहले तक लोगों ने किसी तरह कोरोना वायरस के डेल्टा वैरीअंट से खुद को बचाओ किया था।
लेकिन एक बार फिर से कोरोना वायरस लोगों की जिंदगी में दस्तक दे दिया है। कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट पता चला है। यह एक नए डेल्टा वैरीअंट से भी ज्यादा घातक है। वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के इस नये वेरिएंट को ओमिक्रोन नाम दिया है।
इस वायरस की शुरुआत सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। लेकिन अब इसके बहुत सारे मामले भारत के कई राज्यो
में भी पाए जा रहे हैं। भारत के कई राज्य विशेष करके जहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हैं वहां पर यह वायरस फैल रहा है।
कोरोना वायरस का नया वैरीअंट ओमिक्रोन के प्रसार के मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल में ज्यादा देखे जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि साउथ अफ्रीका में ओमिक्रोन वैरीअंट के सबसे ज्यादा लक्षण बच्चों और युवाओं में देखे गए हैं।
कोरोना वायरस के इस नए वैरीअंट के हल्के से लेकर गंभीर लक्षण देखे गए हैं।
जिसकी वजह से बच्चों को कई दिनों तक अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा है। आज हम जानेंगे कोरोना के ओमिक्रोन वैरीअंट के लक्षण के बारे में जो बच्चों और बड़ों में भी देखा जा सकता है। ऐसे में इन्हें नजरअंदाज करना काफी घातक साबित होगा।
Omicron: बच्चों में नजर आने वाले लक्षण –
साउथ अफ्रीका में अब तक हुए ओमिक्रोन के जितने भी केस आए हैं उनमें बच्चों की संख्या सर्वाधिक रही हैं। कई सारे बच्चों के अंदर कोरोना वायरस का नया वैरीअंट के हल्के से लेकर गंभीर लक्षण देखे गए हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार अस्पताल में जो बच्चे आ रहे हैं उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्ष्ण से लेकर गंभीर लक्षण पाए गए हैं। जिन बच्चों में गंभीर समस्या थी उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट थेरेपी के साथ अस्पताल में एडमिट करने की भी जरूरत पडी।
बच्चों के अंदर ओमिक्रोन के कई सारे लक्षण देखने को मिले है। जिसमें प्रमुख रुप से तेज बुखार, खांसी आना, सर दर्द, थकान महसूस होना, गले में खराश होना, भूख न लगने जैसी समस्या देखी गई। इस नए वैरीअंट से संक्रमित 5 साल के उम्र के बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हुई।
बच्चों और युवाओं में देख सकते हैं यह लक्षण –
बच्चों के साथ कोविड के ओमिक्रोन वैरीअंट के लक्षण युवाओं और बड़ों में भी देखा जा रहा है। जिसमें तेज बुखार, थकान और गले में खराश की समस्या अधिक देखने को मिल रही हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों और युवाओं को वैक्सीन न लग पाने की वजह से कोरोना वायरस का नये वैरियंट के लक्षण उन में देखे गए। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के लक्षण कुछ इस तरह से है कि इन्हें नजरअंदाज करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसके प्रमुख लक्षण इस प्रकार से हैं –
● गले में खराश होना
● सर्दी जुखाम होना
● मांसपेशियों में तेज दर्द होना
● बहुत अधिक थकान महसूस होना
अगर इस तरह के लक्षण नजर आए तो जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से संपर्क करें और समय रहते इलाज
करवाएं।
NOTE : – ध्यान रहे यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी बीमारी का इलाज नहीं
है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
यह भी पढ़ें :–