ADVERTISEMENT

बालों को सिल्की और चमकदार बनाने के घरेलू उपाय

Home remedies to make hair silky and shiny in Hindi
ADVERTISEMENT

हमारे लिए हमारे बालो का बहुत महत्व है और हम हमेशा से अपने बालो का ध्यान रखते है और उनको अच्छा चमकदार और सिल्की बनाना चाहते है लेकिन कभी कभी किसी कारण से हमारे बालो में कोई प्राब्लम हो जाती है जिससे हमारी पूरी बॉडी का लुक खराब हो जाता है और हम अच्छे नही लगते है क्युकी हमारे बालो को लोग सबसे पहले देखते है और जब हमारे बाल खराब लगते है तो हमारा पूरा लूक खराब लगने लगता है।
आज मैं आपको सिल्की और चमकदार बाल करने के कुछ घरेलू नुस्खे बताऊंगा जिससे आपके बाल बहुत चमकदार और सिल्की हो जायेंगे।

बालों को सिल्की और चमकदार बनाने के घरेलू उपाय :-

1: दूध

ADVERTISEMENT

दूध में बहुत पोषण होता है जिसको हम अपने खान पान में प्रयोग करते है और आज इसका प्रयोग मैं आपको बालो को चमकाने के लिए करेंगें जिससे आपके बाल बहुत हद तक चमकदार और सिल्की हो जायेंगे।
इसके प्रयोग के लिए आपको दूध को लेना है और उससे अपने बालो में मसाज करनी है कुछ देर तक आपको इसको ऐसे ही लगा छोड़ देना है उसके बाद आप अपने बालो को धो लीजिए, ऐसा करने से आपको बाल चमकदार और सिल्की हो जायेंगे।

2: नींबू

ADVERTISEMENT

इसमें ऐसे गुड़ पाए जाते है जो हमारे बालो को मजबूत करता है और अगर हम इसका इस्तमाल करे तो हमारे बाल चमकदार और सिल्की हो जायेंगे।
आपको इसके उपयोग के लिए नींबू के रस और पानी को अच्छे से मिलाकर अपने बालो पर मालिश करनी है और फिर अपने बालो को आप धो लीजिए, इससे आपके बाल मजबूत बनेंगे और आपके बालो में चमक आएगी।

3: अंडा

आपने ज्यादातर देखा होगा की कई सारे शैंपू में अंडे को मिलाया जाता है जो की हमारे बालो को प्रोटीन देता है जिससे हमारे बाल मजबूत और चमकदार बनते है।
इसके उपयोग के लिए आपको अंडे को अपने बालो में लगाना है और कुछ देर बाद अपने बालो को धो लेना है इससे आपके बाल सिल्की और चमकदार हो जायेंगे।

4: चायपत्ती

चायपत्ती जिससे हम चाय के बनाते है हम उसका प्रयोग अपने बालो को सिल्की करने में और काला करने में कर सकते है।
इसके उपयोग के लिए आपको चायपत्ती को गुनगुने पानी में मिलाना है और अपने बालो में लगाना हुआ कुछ देर बाद आपको इसको धो लेना है।
ध्यान रहे की आप अपने बालो को शैंपू से धो ले।

5: नारियल तेल

नारियल तेल हमारे लिए बहुत फायदेमंद है नारियल तेल आपके बालो से सूखापन दूर कर देता है जो की आपके बालो को सिल्की बनाते है।
इसका उपयोग करने के लिए आपको नारियल के तेल की नियमित मालिश करनी है जो की आपके बालो के लिए बहुत फायदेमंद है।

6: दही

दही में बहुत से गुड़ पाए जाते है जो की हमारे बालो के लिए बहुत फायदेमंद है इससे हमारे बाल बहुत चमकदार और सिल्की बन जाते है।
आपको दही को लेना है और दही को अपने बालो में अच्छे से लगाना है और अपने बालो में मसाज करनी है कुछ देर बाद आप अपने बालो को धो लीजिए। ऐसा कुछ दिनो तक करने से आपके बाल बहुत स्वस्थ हो जाते है।

7: एलोवेरा और शहद

एलोवेरा हमारी स्किन और बालो के लिए बहुत फायदेमंद है और शहद भी बालो को सिल्की बनाने के लिए बहुत अच्छा है।
आपको थोड़ा सा एलोवेरा और शहद के मिश्रण को अपने बालो में लगाना है कुछ देर तक लगा कर रखने से बाद में आप धो लीजिए ये आपके बालो को सिल्की बनाता है।

8: शिरका

ये आपके बालो को चमकदार और मजबूत बनाता है।
इसके उपयोग के लिए आपको अपने बालो में शिरका लगा ले और गर्म पानी से बालो को धोते रहे जब तक शिरका की महक नही जाती है।
ऐसा करने से आपके बाल चमकदार और मजबूत बनते है जो की आपके बालो को स्वस्थ बनाते है।

9: गुड़हल

गुड़हल की पत्तियों का इस्तमाल करके आप अपने बालो को बहुत चमकदार और सिल्की बनाता है।
आपको इसके उपयोग करने के लिए गुड़हल की पत्तियों को लेना है और पानी में फिगो कर रख लेना है उसके बाद आप अपने बालो में लगा लीजिए। कुछ देर बाद आप अपने बालो को शैंपू से धो लीजिए।

10: केला

आप अपने बालो को चमकदार और मजबूत बनाने के लिए केले का उपयोग कर सकते है।
आप इसका उपयोग करने के लिए केले का पेस्ट और नारियल का तेल को अच्छे से मिक्स करना है इसको आप अपने बालो पर अच्छा से लगाना है कुछ देर बाद आप अपने बालो को धो लीजिए।

11: नीम

नीम हमारे लिए बहुत लाभदायक है इसके उपयोग से आपके बाल बहुत हद तक सिल्की और चमकदार हो जायेंगे।
इसके उपयोग के लिए आपको नीम और नारियल का तेल लेना है, नारियल के तेल को नीम की पत्तियों के पेस्ट में अच्छे से मिलना है उसके बाद आपको इस पेस्ट को उबालना है कुछ देर बाद आप अपने बालो में हल्के हाथों से मालिश कीजिए फिर अपने बालो को धो लीजिए इससे आपको बहुत आराम मिलेगी और आपके बालो का ड्रेंडरफ दूर हो जाएंगा।

निष्कर्ष:

जिस तरह आप अपने शरीर का ध्यान रखते है उसी तरह आपको अपने बालो का भी ध्यान रखना चाहिए आपके बाल ही आपको पूरा और अच्छा लुक देता है।


आपको अपने बालो की केयर करनी चाहिए मेने आपकी बहुत से नुस्खे बताए है जिससे आप अपने बालो की सभी समाययो को दूर कर सकते है और मेने आपको कुछ टिप्स और सावधानियां बताई है जिसको आपको अच्छे से फॉलो करना है क्युकी ये कई कारण से आपके बालो की समस्याओं का विकास होता है।


मेने आपको सभी नैचुरल और घरेलू नुस्खे ही बताए है जो की आपको फायदा करेंगी और आपके बाल पर कोई भी किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं डालेंगे आपको इन सभी नुश्खो को नियमित रूप से करना है जिससे आपके जीवन में कभी भी बालो की कोई भी समस्या न हो सके और आपके बाल स्वस्थ रहे।

लेखक : कुशाग्र मिश्रा

यह भी पढ़ें :–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *