ADVERTISEMENT

हल्दी के दूध के फायदे और नुकसान: जाने हल्दी दूध की असली सचाई

Haldi doodh ke fayde aur nuksan
ADVERTISEMENT

आपने अक्सर यह देखा होगा की आपकी जब भी तबियत खराब होती होगी तब आपको कोई न कोई हल्दी का दूध पीने की सलाह देता है जो की एक अच्छी बात है लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है की इस हल्दी दूध में ऐसा क्या होता है जो हमारे शरीर के लिए इतना फायदेमंद है ।

आज मैं आपके दिमाग और मन से हल्दी के दूध के सभी सवालों के जवाब दे दूंगा जिससे आपको भी अच्छे से समझ आ जाएगा की हल्दी का दूध आपको लाभ देगा या नही।

ADVERTISEMENT

हल्दी का दूध क्या होता है ?

हल्दी दूध एक बहुत पहले से चला आ रहा उपचार है जो की ज्यादातर समस्याओं से लड़ने में आपकी सहायता करता है, हल्दी दूध को बनाने के लिए आपको दूध और हल्दी को अच्छे से मिलना होता है, दूध में 1 चम्मच हल्दी का पाउडर डालकर ये दूध हल्दी दूध कह लाने लगता है।

हल्दी दूध क्यों पीना चाहिए ?

हल्दी के दूध को समझने के लिए आप दूध के फायदे और हल्दी के फायदे के बारे में अच्छे से जान ले, आपको पता होगा की दूध और हल्दी में कैल्शियम की कमी नही होती है और दोनो ही एंटीबायोटिक भी है जब हम हल्दी और दूध को मिलाते है तो इसके गुण बढ़ जाते है जो की आपके छोटे मोटी समस्याओं को ठीक करने का एक अच्छा विकल्प है।

ADVERTISEMENT

हल्दी दूध के फायदे ?

1: पाचन शक्ति को अच्छा और बेहतर बनाने के लिए हल्दी दूध के अच्छा उपचार है क्योंकि इसमें करक्यूमिन कंपाउंड एंटी इंफ्लेमेटरी प्रभाव दिखाता है, जिससे आपकी आंते और पाचन तंत्र स्वास्थ्य रहता है जो की आपके शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

2: जैसा की मेने आपको पहले ही बताया है की हल्दी के दूध में करक्यूमिन कंपाउंड होता है जो की एंटी इंफ्लेमेटरी प्रभाव दिखाता है, इससे आपके जोड़ो के दर्द को ठीक करने में काफी मदद मिलती है, दरअसल इसमें एंटी अर्थराइटिस इफेक्ट पाया जाता है जो की आपके जोड़ो के दर्द को ठीक करने में लाभ देता है।

3: कई शोधों में यह बात साबित हुई है की हल्दी के दूध में मौजूद करक्यूमिन कंपाउंड न केवल आपकी अनिद्रा की समस्या को ठीक करता है बल्कि आपकी याददाश्त को भी बेहतर बनाता है जो की किसी बुजुर्ग और अनिद्रा से परेशान व्यक्ति के लिए लाभकारी होगा।

4: हल्दी और दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है जो की आपकी हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है इसीलिए जो लोग बुजुर्ग है या जिन्हे हड्डियों में दर्द होता है वह हल्दी के दूध का सेवन करने लाभ उठा सकते है।

5: जो लोग मोटापे से परेशान रहते है या जो अपना वजन घटाना चाहते है वह हल्दी के दूध का सेवन कर सकते है इसमें करक्यूमिन होता है जो की आपके शरीर से तेजी से वजन घटा सकते है।

6: हल्दी के दूध में एंटी बायोटिक और एंटी वायरल गुण पाए जाते है जिससे आप जुखाम और खासी जैसी समस्याओं से दूर रह सकते है, इसीलिए जिनको अक्सर खासी जुखाम होता रहता है वह हल्दी के दूध का सेवन करें इससे उन्हें लाभ होगा।

हल्दी के दूध के नुकसान ?

हम आपको बता दे, की हल्दी एक दूध से न केवल लाभ होते है बल्कि इसके गलत उपयोग से आपको कई प्रकार के नुकसान भी होते है इसीलिए हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हल्दी के दूध के नुकसान के बारे में बताएंगे।

1: कई बार यह देखा गया है की कुछ लोगो को हल्दी के दूध से एलर्जी भी होती है इसीलिए आपको देख लेना चाहिए की आपको कही हल्दी के दूध से एलर्जी तो नही है।

2: गर्भावस्था के दौरान हल्दी का दूध आपको नुकसान पहुंचा सकता है, आप ऐसे में अगर हल्दी के दूध का सेवन करें तो पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

3: हल्दी के अधिक सेवन से आपका सिरदर्द के साथ साथ मल में पीला पन देखने को मिलता है।

निष्कर्ष: –

आज मेने आपको अपने लेख के माध्यम से हल्दी का दूध क्या होता है, हल्दी का दूध क्यों पीना चाहिए, हल्दी के दूध के फायदे, हल्दी के दूध के नुकसान, इन सभी के बारे में आज मेने आपको बताया है और मेरी दी गई जानकारी आपको लाभ देगी ऐसी में आशा करता हूं।

लेखक : कुशाग्र मिश्रा

यह भी पढ़ें :–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *